कानपुर, 30 नवम्बर।
आईआईटी कानपुर में सम्पन्न सीनियर कानपुर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। पुरुष वर्ग में एल.टी. SMMSS और महिला वर्ग में IIT की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग : एल.टी. SMMSS की 52–50 से रोमांचक जीत
फाइनल मुकाबले में एल.टी. सावित्री माथुर मेमोरियल स्पोर्ट्स सोसाइटी (A) ने IIT को 52–50 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। विशेष ने शानदार खेल दिखाते हुए 20 अंक जुटाए और टीम की जीत के नायक बने।
महिला वर्ग : IIT ने जीत दर्ज कर किया दबदबा कायम
महिला फाइनल में IIT महिला टीम ने 17–8 से विजयी प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की। धार्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 अंक अर्जित किए।
सेमीफाइनल परिणाम
मैच 1 : Lt. SMMSS (A) — 60, IIT कैंपस क्लब — 37
विशेष — 24 अंक, सुरेश — 12 अंक
मैच 2 : IIT — 35, IIT स्टाफ — 22
रोहित — 09 अंक
(IIT स्टाफ के लिए रवि प्रिया — 06 अंक)
सम्मान समारोह
खिलाड़ियों को पुरस्कार स्टाफ जिमखाना सचिव श्री आनंद सिंह द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह (उपाध्यक्ष, यूपी बास्केटबॉल संघ), श्री सरोज राउत, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री अशोक सिंह, श्री शीतला त्रिपाठी, श्री अतुल पटेल, श्री गगनदीप शर्मा, प्रत्यक्षा श्रीवास्तव, धनंजय, यशजीत आदि प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।