कानपुर/लखनऊ, 23 नवंबर।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित डायमंड जुबिली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में कानपुर नगर की ओर से बनाई गई विशाल और आकर्षक रंगोली केंद्र बिंदु बनी हुई है। इस राष्ट्रीय आयोजन का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जंबूरी स्थल पर बनाई गई यह रंगोली न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती है, बल्कि पूरे देश और विदेश से आए स्काउट–गाइड प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।

कानपुर की टीम ने दिखाई कला का अनोखा समन्वय
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि राष्ट्रीय जंबूरी में रंगोली निर्माण का उत्तरदायित्व कानपुर नगर को मिला। यह रंगोली बेसिक शिक्षा विभाग की ए.आर.पी अर्चना सागर के नेतृत्व में तैयार की गई है।
उनकी टीम में शामिल बेसिक स्कूल की शिक्षिकाएं — रुचि यादव, दीपा चौहान, शीला गौतम— के साथ रोवर-रेंजर टीम के सदस्य काजोल अहिरवार, साक्षी यादव, कुमकुम, खुशी सोनकर, अमित कुमार गौतम, अंशु प्रताप सिंह ने अथक मेहनत कर रंगोली को एक भव्य रूप दिया।
बेसिक शिक्षा और स्काउट–गाइड विभाग की संयुक्त मौजूदगी
रंगोली निर्माण के दौरान जिला सचिव सर्वेश तिवारी, जिला बेसिक स्काउट मास्टर संजय तिवारी, तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) कौशल राय लगातार उपस्थित रहे और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। यह रंगोली न केवल कला की उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश की रचनात्मकता और टीमवर्क का संदेश भी देती है।