- 199 प्रतिभागी लखनऊ के लिए हुए प्रस्थान, अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
कानपुर, 20 नवंबर।
बहुप्रतीक्षित स्काउट–गाइड जंबूरी में प्रतिभाग के लिए कानपुर की 199 सदस्यीय टीम बसों द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हुई। प्रस्थान से पहले मुख्यालय आयुक्त श्रीमती मिथलेश पांडे, जिला आयुक्त गाइड डॉ. स्मित तिवारी, एडल्ट कमिश्नर श्रीमती शारदा शुक्ला, डॉ. पंकज शुक्ल, डॉ. अमर सिंह, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती अमिता गौर, कौशल राय, ज्योति यादव और प्रियंका ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर दही–पेड़ा खिलाया और शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर टीम को जंबूरी के लिए रवाना किया।

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि टीम के साथ राम जतन वर्मा, डॉ. संतोष अरोड़ा, शारदा भाटिया, डॉ. दिशा दुबे, आशीष सिंह, अल्का द्विवेदी, प्रीति तिवारी, बंशी धर, सभा शंकर द्विवेदी, अजमेर सिंह, राकेश पांडे, जय कुमार, शिव लाल, ऋषिका मिश्रा, रुचि दीक्षित, सृष्टि श्रीवास्तव और अवंतिका कीर्ति भी टीम के साथ रवाना हुए।

