- गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मथानी के नेतृत्व में हुआ मिठाई वितरण
कानपुर, 20 नवंबर।
बिहार में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में कानपुर खेल जगत ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मथानी के नेतृत्व में मिठाई वितरण किया गया और भाजपा की इस जीत को नए राजनीतिक संदेश के रूप में सराहा गया।

इस अवसर को शुभ बनाने में खेल एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें पवन, सविता, प्रदीप सलवान, संजीव दीक्षित, भानु, करुणा सिंह, अंशुल वर्मा, भावना, अखिलेश शुक्ला सहित समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक साथ जीत की बधाइयाँ दीं और देश में स्थिरता एवं विकास की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया।