आदर्श क्लब और कानपुर साउथ ने दर्ज की शानदार जीत, दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • तीसरे अजय शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (धन्वंतरि ट्रॉफी) के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच

 

कानपुर, 12 नवम्बर 2025।

कानपुर साउथ अकादमी के मैदान पर खेले गए “तीसरे अजय शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 (धन्वंतरि ट्रॉफी)” के रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अदर्श क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खंडेकर क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर अदर्श क्लब ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। खंडेकर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए।
टीम की ओर से ब्रजेन्द्र (32 रन, 23 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का), आलोक रतन (31 रन, 28 गेंद, 3 छक्के) और सौरव दिवाकर (20 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

अदर्श क्लब की ओर से मनीष यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। मृदुल सचान और हिमांशु ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अदर्श क्लब ने 19.1 ओवर में 142 रन बनाकर जीत दर्ज की। हिमांशु कुमार राय ने मात्र 15 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 4 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि राहुल कुमार (25 रन) और देवेश तिवारी (19 रन) ने टीम को स्थिरता दी। खंडेकर अकादमी के हिमांशु ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

मैच में अंपायर नायब आलम और राजेश मिश्रा रहे, स्कोरिंग की जिम्मेदारी दीपक सचान ने और लाइव स्ट्रीमिंग प्रमोद द्वारा की गई।

कानपुर साउथ ने तरुण क्लब को 6 विकेट से पराजित किया
इसी टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में कानपुर साउथ टीम ने तरुण क्लब को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। टॉस जीतकर तरुण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 127 रन बनाए। टीम की ओर से विदित जोशी (35 रन, 27 गेंद, 7 चौके), पियूष मिश्रा (24 रन) और शशवत कुमार (21 नाबाद) ने उपयोगी योगदान दिया।

कानपुर साउथ के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया —
अनुज पाल और आकलव्य यादव ने 3-3 तथा अभिषेक यादव ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर साउथ ने 16.2 ओवरों में 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
अंश तिवारी ने 37 गेंदों में 49 रन (5 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारी खेली, जबकि अमन यादव (35 रन) और कप्तान सागर शर्मा (18 रन) ने भी अहम भूमिका निभाई।
अंत में निखिल प्रताप राव ने मात्र 4 गेंदों में 12 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

तरुण क्लब की ओर से अभिषेक यादव ने 2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच के अंपायर नायब आलम और पी.एस. नेगी रहे, स्कोरिंग दीपक सचान और लाइव स्ट्रीमिंग प्रमोद द्वारा की गई।

 

Leave a Comment