- नोएडा में 15 से 21 नवम्बर तक होगी विश्वस्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप
नोएडा, 12 नवंबर।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रही World Boxing Championship 2025 में कानपुर के हसन रजा जैदी को तकनीकी अधिकारी (Technical Official) के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 15 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक चलेगी, जिसमें विश्वभर के नामी बॉक्सर भाग लेने जा रहे हैं।
कानपुर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने दी बधाई
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर Kanpur Amateur Boxing Association के सभी पदाधिकारियों —
श्री एस.पी. माहेश्वरी, अरुण शर्मा, नरेंद्र प्रताप, मनीष हाजारिया, संजय गुप्ता, महेन्द्र शिरोमणि, मुकेश झा, संतोष त्यागी, कंचन भारती, रवि कठेरिया, संदीप कुमार, भगवान दीन, आशीष शर्मा, सुरेश शिरोमणि, मेहरदीप चौरसिया, शैलेन्द्र सिंह, आरती शर्मा, कीर्ति शर्मा, स्वाति बाजपेई, अंजली वर्मा और वंदना मिश्रा ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि को कानपुर के लिए गर्व का क्षण बताया।
20 वर्षों से बॉक्सिंग को समर्पित हसन रजा जैदी
हसन रजा जैदी का बॉक्सिंग करियर कानपुर नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट से शुरू हुआ। उन्होंने उत्तर प्रदेश ओलंपिक स्टेट टूर्नामेंट लखनऊ, स्टेट टूर्नामेंट बनारस, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैदराबाद, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड जैसे बड़े आयोजनों में भाग लिया। लगातार 20 वर्षों से वह निर्णायक (Referee/Judge) की भूमिका निभा रहे हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष (Treasurer) हैं।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया चयन
Boxing Federation of India ने हसन रजा जैदी के अनुभव और निष्ठा को देखते हुए उन्हें World Boxing Championship में Technical Official के रूप में नामित किया है। यह उपलब्धि न केवल कानपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।