जे० एन० टी० अंडर-12 क्रिकेट कैंप का शुभारंभ

 

 

  • उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा राज्य स्तर पर अवसर, पहले दिन हुआ जोशपूर्ण आगाज़

 

कानपुर, 28 अक्टूबर।

जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रदेश के मंच पर लाने और उनके क्रिकेट कौशल को निखारने के उद्देश्य से आयोजित अंडर-12 क्रिकेट कैंप का शुभारंभ आज कानपुर साउथ मैदान पर किया गया।

कैंप का विधिवत उद्घाटन के० सी० ए० अध्यक्ष श्री एस० एन० सिंह ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को मैच किट, प्रैक्टिस किट और क्रिकेट बैग वितरित किए गए।

प्रमुख कोच और आयोजन समिति 

कैंप के मुख्य कोच डॉ० विकास यादव, मार्गदर्शक राहुल सपरू, निदेशक संजय तिवारी, अहमद अली खान, सचिव संजय शुक्ला, आयोजन सचिव अमित मिश्रा और अभिषेक तिवारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन आयुष तिवारी ने किया।

दो दिवसीय मैच की शुरुआत

कैंप के पहले दिन दो दिवसीय मैच की भी शुरुआत हुई। पहले दिन जे० एन० टी० ‘बी’ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 ओवरों में 211 रन बनाकर आउट हो गई।

टीम की ओर से हर्षवर्धन ने 55 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कृष्ण यादव (34), क्रिश सिंह (35) और मिहिर सिंह (34) ने अहम योगदान दिया।

गेंदबाजों का प्रभावी प्रदर्शन

जे० एन० टी० ‘ए’ टीम की ओर से वाराणसी के अफान हबीब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए।इसके अलावा कृष्ण शुक्ला ने 47 रन देकर 3 विकेट और यशराय ने 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

पहले दिन का खेल

दिन का खेल समाप्त होने तक जे० एन० टी० ‘ए’ टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे। टीम की ओर से विराज पाल 51 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए थे।

Leave a Comment