- बरेली, पीलीभीत, आगरा, मथुरा, गाज़ियाबाद, झांसी, उन्नाव और लखनऊ ने दर्ज की जीत, पहुंचे अगले दौर में
कानपुर, 28 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार, 27 अक्टूबर को खेले गए डॉ. गौरहरी सिंघानिया चैम्पियनशिप वेटरंस क्रिकेट लीग-25 के मुकाबलों में अनुभवी खिलाड़ियों का जोश और रोमांच देखने को मिला। टूर्नामेंट के तहत खेले गए मैचों में बेयरली, पीलीभीत, आगरा, मथुरा, गाज़ियाबाद, झांसी, उन्नाव और लखनऊ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।

बरेली ने शाहजहांपुर को 5 विकेट से हराया
बरेली में खेले गए मुकाबले में शाहजहांपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाए। मोहित पाठक नाबाद 36 और अजीत ने 24 रन बनाए। अजीम राजा ने 3 विकेट लिए। जवाब में बरेली ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। अभिषेक द्विवेदी ने 33 और अनुज शर्मा ने नाबाद 47 रन बनाए। मो नईम ने 3 और अनुज गुप्ता ने 2 विकेट झटके।
पीलीभीत की 4 रन से रोमांचक जीत
पीलीभीत में हुए मुकाबले में मेजबान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। राजेश ने 32 और कन्हैया ने 41 रन बनाए। नीरज शुक्ला ने 3 और श्याम ने 2 विकेट हासिल किया।लखीमपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला गंवा दिया। कपिल श्रीवास्तव ने 33 और अभिषेक ने 36 रन का योगदान दिया। प्रफुल्ल ने 3 विकेट लिए।
आगरा ने 8 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत
अलीगढ़ में खेले गए मुकाबले में हाथरस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए। कुणाल ने 23 और सौरभ ने 45 रन बनाए। वहीं कुशल शर्मा और हरवीर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में आगरा ने मात्र 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। उसकी ओर से जावेद शमीम ने 43 गेंद पर धुआंधार 86 रन बनाए। धीरज ने 37 रन का योगदान दिया। योगेश और सौरभ ने 1-1 विकेट चटकाया।
मथुरा ने एटा को 6 विकेट से हराया
मथुरा में हुए मुकाबले में मेजबान मथुरा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। एटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए। अंकित यादव ने 58 और अरुण ने 29 रन बनाए। अजय ठाकुर ने 2 विकेट लिए। मथुरा ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। मिंटू कुरैशी ने 35 और कुलविंदर बग्गा ने 34 बनाए। सचिन कुमार ने 2विकेट लिया।
गाज़ियाबाद ने अलीगढ़ को 18 रन से हराया
अलीगढ़ में खेले गए मैच में गाज़ियाबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन बनाए। मनोज अत्री ने 79 रन बनाए, जबकि अंकित ने 12 रन का योगदान दिया। सागर वार्ष्णेय ने 4 विकेट झटके। जवाब में अलीगढ़ की टीम 171 रन पर सिमट गई और गाज़ियाबाद ने 18 रन से जीत दर्ज की। कपिल ने नाबाद 82 और पंकज ने 32 रन बनाए। वहीं कपिल और केशव ने 2-2 विकेट हासिल किए।
लखनऊ का भी दमदार प्रदर्शन
कानपुर में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 20 ओवर में 118 रन बनाए और कानपुर को 105 रन पर रोककर 13 रन से जीत हासिल की। लखनऊ के लिए संदीप ने 47 और गुरजिंदर ने 14 रन बनाए। वहीं अंकुल जैन ने 4 और सुशील राय ने 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर के लिए आशीष ने 21 और सुशील ने 15 रन का योगदान दिया। सईद ने 3 और गुरदीप ने 2 विकेट लिए।
झांसी, उन्नाव और गोरखपुर भी जीते
गोरखपुर में हुए मुकाबले में गोरखपुर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाए, जबकि बस्ती की टीम 19 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। गोरखपुर ने यह मैच 17 रन से अपने नाम किया।
बांदा में खेले गए मुकाबले में झांसी ने मोहांगा को 55 रन से मात दी।
हरदोई में उन्नाव ने 237 रन बनाकर हरदोई को 120 रन पर समेटा और 119 रन से एकतरफा जीत दर्ज की।
