सब–जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में कानपुर मंडल की धमाकेदार जीत

 

 

 

  • नवजोत, शौर्य और उज्ज्वल के गोल – वैभव तिवारी की गोलकीपिंग से कानपुर ने चित्रकूट को 3–0 से हराया

 

कानपुर, 16 सितंबर।

पीलीभीत में आज से शुरू हुई सब–जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में कानपुर मंडल ने जीत के साथ अपना सफर शुरू किया। चित्रकूट मंडल के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कानपुर ने 3–0 से बाज़ी मारी।

वैभव तिवारी बने दीवार

मैच की शुरुआत में चित्रकूट ने कई बार अटैक कर बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन कानपुर के गोलकीपर वैभव तिवारी ने शानदार बचाव करके हर मौके को नाकाम कर दिया।

नवजोत, शौर्य और उज्ज्वल का कमाल

पहले हाफ़ के 30वें मिनट में नवजोत सिंह ने स्ट्राइकर पोजिशन से गोल कर कानपुर को 1–0 की बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ़ में टीम ने अटैकिंग खेल दिखाया और शौर्य सागर ने एक बेहतरीन पास पर गोल दागकर स्कोर 2–0 कर दिया।
अंत में उज्ज्वल पाल ने एक शानदार फ्री किक को गोल में बदलकर जीत को पक्का कर दिया।

3–0 से दर्ज की शानदार जीत

निर्धारित समय तक स्कोरलाइन 3–0 रही और कानपुर मंडल की टीम ने प्रतियोगिता में विजयी आगाज किया।

Leave a Comment