- सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में 29वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले
कानपुर, 15 सितंबर।
सीएचएस गुरुकुलम स्कूल एवं कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 29वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, वाराणसी और लखनऊ की टीमों ने शानदार जीत दर्ज कर अपनी दावेदारी मजबूत की।
दिनभर के नतीजे
मैच 05: गाजियाबाद ने प्रयागराज को 23–08 से हराया।
मैच 06: गौतमबुद्ध नगर ने मुरादाबाद को 39–01 से मात दी।
मैच 07: वाराणसी ने बुलंदशहर को 24–07 से हराया।
मैच 08: मेरठ ने बिजनौर को 53–02 से रौंदा।
मैच 09: बी.एल.डब्ल्यू ने बुलंदशहर को 24–05 से हराया।
मैच 10: वाराणसी ने कांटे के मुकाबले में कानपुर को 18–17 से मात दी।
मैच 11: गौतमबुद्ध नगर ने अलीगढ़ को 42–02 से हराया।
मैच 12: मुरादाबाद ने कानपुर देहात को 10–04 से पछाड़ा।
मैच 13: गाजियाबाद ने आगरा को 27–09 से हराया।
मैच 14: लखनऊ ने प्रयागराज को 43–19 से मात दी।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
मेरठ की एंजल ने 18 अंक जुटाए, वाराणसी की स्नेहा ने 11 अंक बनाए, वहीं प्रयागराज की अविष्का ने 14 अंक बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर किया। इसके अलावा जी.बी. नगर की अनीशा और लखनऊ की आकाशरा ने भी दमदार प्रदर्शन किया।
विशेष अतिथि की मौजूदगी
शाम के सत्र में उप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आर.एस. बेदी, सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति विजय, सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल गीता यादव और वाइस प्रिंसिपल सपना चौहान मौजूद रहीं।
फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर की संध्या को खेला जाएगा।