- वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाई दमदार प्रतिभा
कानपुर, 28 अगस्त।
राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम “एक घंटा खेल मैदान में” के अंतर्गत आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को डी.डी. विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में चार-चार टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू श्रीवास्तव, दीपा यादव, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, सुलोचना यादव, राजेश मिश्रा और सभी खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

पहले ही मैच से दिखा रोमांच
पहला वॉलीबॉल मुकाबला स्वामी विवेकानंद और सी.वी. रमन टीमों के बीच खेला गया, जिसमें विवेकानंद टीम ने 25-13 और 25-16 से आसान जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला भगिनी निवेदिता और अहिल्या बाई होलकर टीमों के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में अहिल्या बाई होलकर टीम ने 25-19 और 25-22 से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला आज होगा निर्णायक
फाइनल मुकाबला अब स्वामी विवेकानंद और अहिल्या बाई होलकर टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसका सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।