- इन्वेस्ट यूपी ने खेल सामान निर्माण को वैश्विक हब बनाने के लिए की बड़ी पहल, हितधारकों संग संवाद
- खेल सामान निर्माण को मिलेगा नया आयाम
लखनऊ, 27 अगस्त 2025।
उत्तर प्रदेश को स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने के लक्ष्य से इन्वेस्ट यूपी ने आज लखनऊ में खेल सामान उद्योग से जुड़े स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद किया। इस चर्चा का फोकस मेरठ की मौजूदा मजबूत आधारशिला को और सशक्त करते हुए राज्य के अन्य हिस्सों में नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स विकसित करने पर रहा।
चुनौतियों और अवसरों पर हुई चर्चा
बैठक में स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, मेरठ के स्पोर्ट्स गुड्स उद्यमियों, FICCI और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। हितधारकों ने कहा कि इस क्षेत्र को ग्लोबल कॉम्पिटिशन के लायक बनाने के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर लॉजिस्टिक्स और टारगेटेड पॉलिसी सपोर्ट की ज़रूरत है।
यूपी की औद्योगिक नीतियां बनीं आकर्षण
इन्वेस्ट यूपी अधिकारियों ने बताया कि राज्य के पास विशाल कंज्यूमर बेस, इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2022, UP FDI पॉलिसी 2023, और Ease of Doing Business (EoDB) जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही, Fortune Global और India 500 कंपनियों के निवेश को आकर्षित करने वाली नीतियों को भी रेखांकित किया गया।
सीईओ इन्वेस्ट यूपी का बयान
इन्वेस्ट यूपी के सीईओ ने कहा—”मेरठ के पास खेल सामान निर्माण का मजबूत आधार है। हमें अब निवेश प्रोत्साहन और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से उत्तर प्रदेश को Sports Goods Manufacturing & Export Hub के रूप में स्थापित करना होगा।”
उद्योग जगत से आए अहम सुझाव
संवाद का मुख्य आकर्षण उद्योग जगत से सुझाव आमंत्रित करना रहा। प्रतिभागियों ने माना कि राज्य में स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, फिटनेस गियर, और फैसिलिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
150 से अधिक Block-level Mini Stadiums, Sports Universities और International Stadiums राज्य की इस क्षमता को और मजबूती देंगे।
प्रमुख उपस्थितजन
बैठक में मेरठ के उद्यमी अनमोल महाजन (Metco Sports), तहसीन जाहिद (Skill Council – Ministry of Skill Development), जय श्रीवास्तव और कनिष्क पांडे (FICCI), सुष्टि सक्सेना (Sai Sports), धनंजय तेवथिया (Naveen Group Sports), हिमांशु मेहता (JKC Sport), जागृति (NES Water Sports), और संजय कुमार (Bhalla International) शामिल हुए।