पूर्णचंद्र विद्या निकेतन में दीक्षा संस्कार और वृक्षारोपण का आयोजन

 

 

 

 

  • स्काउट-गाइड बच्चों ने सेवा, अनुशासन और प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प

 

कानपुर, 17 जुलाई।

पूर्णचंद्र विद्या निकेतन में बुधवार को स्काउट-गाइड दीक्षा संस्कार के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्काउट-गाइड प्रतिज्ञा के उच्चारण से हुई, जिसमें उन्होंने देश, समाज और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों के पालन का संकल्प लिया।

  • ये लिया संकल्प

“मैं मर्यादापूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं ईश्वर और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करूंगा/करूंगी, दूसरों की सहायता करूंगा/करूंगी और स्काउट/गाइड नियम का पालन करूंगा/करूंगी।”

इस अवसर पर विद्यालय की गाइड कैप्टन ऊषा यादव, डॉ. दीक्षा दुबे और स्काउट मास्टर शिवलाल यादव ने प्रवेश परीक्षा के बाद बच्चों का विधिवत दीक्षा संस्कार संपन्न कराया। बच्चों को स्काउट-गाइड बैज और स्कार्फ पहनाकर उन्हें औपचारिक रूप से स्काउटिंग आंदोलन से जोड़ा गया।

  • प्रेरणादायक वक्तव्य

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती मिथलेश पांडेय ने कहा कि स्काउट-गाइड बच्चों को न केवल जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं, बल्कि उनमें सेवा, साहस, और अनुशासन जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं।

विशिष्ट अतिथि डॉ. स्मित तिवारी ने बच्चों से पशु-पक्षियों से मित्रता करने, विनम्र रहने और संकट में दूसरों की मदद करने की अपील की।

जिला सचिव श्री सर्वेश तिवारी ने कहा कि स्काउटिंग जीवन निर्माण की प्रक्रिया है, जो बच्चों को चरित्रवान बनाती है।

  • वृक्षारोपण: प्रकृति से जुड़ाव का संदेश

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने नीम और बेल के पौधे लगाकर बच्चों से उन्हें संरक्षित रखने का वचन लिया। उन्होंने कहा, “वृक्ष जीवन का आधार हैं। इन्हें लगाना और पालना दोनों ही हमारा नैतिक कर्तव्य है।”

प्रमुख उपस्थितिगण

इस कार्यक्रम में राकेश उपाध्याय, मिथलेश पांडेय, डॉ. स्मित तिवारी, सर्वेश तिवारी, ऊषा यादव, डॉ. दीक्षा दुबे, शिवलाल यादव और धीरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और स्काउट गान के साथ हुआ। बच्चों में नई ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक सेवा का संकल्प दिखाई दिया।

Leave a Comment