यूथ ओलंपिक 2025: स्कॉलर मिशन, पूर्णचंद विद्या निकेतन और एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल ने मारी बाजी

 

 

 

 

  • चार प्रमुख खेलों में 600+ खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विजेताओं की टोली ने बटोरी तालियां

 

कानपुर, 17 जुलाई।

कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 (सीजन 4) का 17 जुलाई का दिन खेल प्रेमियों के लिए रोमांच, प्रतिस्पर्धा और जोश से भरपूर रहा। बैडमिंटन, कराटे, बास्केटबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का ताज अपने नाम किया।

🏸 बैडमिंटन प्रतियोगिता: स्कॉलर मिशन स्कूल ने दोनों वर्गों में कब्जाई ट्रॉफी

आयोजन स्थल: स्कॉलर मिशन स्कूल, बिठूर

प्रतिभागी: 220 खिलाड़ी (29 बालक स्कूल, 15 बालिका स्कूल)

🔹 बालक वर्ग विजेता:

🥇 प्रथम: स्कॉलर मिशन स्कूल, बैकुंठपुर

🥈 द्वितीय: डीपीएस, कल्याणपुर

🥉 तृतीय: ग्रीन एचडी इंटर कॉलेज

🔹 बालिका वर्ग विजेता:

🥇 प्रथम: स्कॉलर मिशन स्कूल, बैकुंठपुर

🥈 द्वितीय: चिन्टल्स स्कूल

🥉 तृतीय: डीपीएस, कल्याणपुर

➡ स्कॉलर मिशन स्कूल ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान हासिल कर प्रतियोगिता पर अपना दबदबा कायम रखा।

🥋 कराटे प्रतियोगिता: एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

आयोजन स्थल: एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल

प्रतिभागी: 33 स्कूलों के 155 खिलाड़ी

🔹 ओवरऑल परिणाम:

🥇 प्रथम: एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल

🥈 द्वितीय: पृथ्वीराज चौहान स्कूल

🥉 तृतीय: सीएम इंटरनेशनल स्कूल

🔹 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (आयु वर्ग अनुसार):

8 वर्ष वर्ग:

🥇 केशव राजपूत

🥈 वंश कुशवाहा

12 वर्ष वर्ग:

🥇 लक्ष्मी पाल

🥈 आराध्य साहू

🥉 साबी

➡ तकनीक, अनुशासन और आत्मबल की बेजोड़ मिसाल बनकर एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल ने चैंपियन का खिताब जीता।

🏀 बास्केटबॉल प्रतियोगिता: पूर्णचंद विद्या निकेतन का दोहरी सफलता

आयोजन स्थल: नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, कल्याणपुर

🔹 बालक वर्ग:

🥇 प्रथम: पूर्णचंद विद्या निकेतन

🥈 द्वितीय: केवी, IIT

🥉 तृतीय: जुगल देवी स्कूल

🔹 बालिका वर्ग:

🥇 प्रथम: पूर्णचंद विद्या निकेतन

🥈 द्वितीय: नर्चर इंटरनेशनल

🥉 तृतीय: कुमारी उद्यान गर्ल्स इंटर कॉलेज

➡ पूर्णचंद विद्या निकेतन ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पाकर बास्केटबॉल कोर्ट पर अपना दबदबा बनाया।

🤼‍♂️ कबड्डी प्रतियोगिता: शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर रहा बेमिसाल

🔹 बालक वर्ग:

🥇 प्रथम: शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर

🥈 द्वितीय: स्कॉलर मिशन स्कूल, बिठूर

🥉 तृतीय: पं. दीन दयाल उपाध्याय स्कूल, नवाबगंज

🔹 बालिका वर्ग:

🥇 प्रथम: शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर

🥈 द्वितीय: केवी, IIT

🥉 तृतीय: हीरालाल इंटर कॉलेज

➡ शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर ने दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर कबड्डी की दुनिया में अपना परचम लहराया।

Leave a Comment