- 27वीं नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप व 10वीं नेशनल डेफ जूनियर-सब जूनियर चैंपियनशिप का भव्य आयोजन कानपुर में संपन्न
- ताइक्वांडो में बिहार का दबदबा, हरियाणा ने मारी बाज़ी सीनियर वर्ग में
कानपुर, 22 जून:
डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, कानपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूक-बधिर खेल चैंपियनशिप के ताइक्वांडो मुकाबले में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पंजाब ने दूसरा और उत्तर प्रदेश व हरियाणा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
सीनियर वर्ग में हरियाणा ने बाजी मारी और प्रथम स्थान अपने नाम किया। उड़ीसा को दूसरा तथा राजस्थान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
जूडो में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, और जम्मू-कश्मीर का जलवा
जूडो मुकाबलों में महिला और पुरुष वर्ग में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:
सीनियर महिला वर्ग विजेता
- 44 किलो – शबनम (उत्तर प्रदेश)
- 48 किलो – प्रगति (उत्तर प्रदेश)
- 52 किलो – निरंजना (हरियाणा)
- 57 किलो – शशि (महाराष्ट्र)
- 63 किलो – अदिति (दिल्ली)
- 70 किलो – वैष्णवी (महाराष्ट्र)
- 78 किलो – लक्षिना (जम्मू-कश्मीर)
सीनियर पुरुष वर्ग विजेता
- 55 किलो – प्रसाद रघुनाथ (महाराष्ट्र)
- 60 किलो – हिमांशु सिंह (उत्तर प्रदेश)
- 66 किलो – राकेश बिनदे (जम्मू)
- 73 किलो – समाधि राज (उड़ीसा)
- 81 किलो – सुमित सैनी (पंजाब)
- 90 किलो – आसिफ खान (हरियाणा)
- 100 किलो – ओमकार सुरेश (महाराष्ट्र)
- 100+ किलो – कारणदीप (दिल्ली)
आयोजन का उद्देश्य और संदेश
इस चैंपियनशिप का उद्देश्य मूक-बधिर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और सामाजिक समावेशिता को बढ़ावा देना है। आयोजन स्थल वीएसएसडी कॉलेज, कानपुर ने इस ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी कर शहर को गर्वित किया।