- वीएसएसडी कॉलेज में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा आयोजन, कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह होंगे मुख्य अतिथि
- देशभर से पहुंचे प्रतिभागी, आयोजन में भाग लेंगे सीनियर वर्ग के उत्कृष्ट मूक-बधिर खिलाड़ी
कानपुर, 19 जून।
वीएसएसडी कॉलेज, नवाबगंज, कानपुर में आज दोपहर 3:00 बजे से राष्ट्रीय मूक-बधिर सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ होगा। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह और सनातन धर्म कॉलेज प्रबंध समिति की सचिव सीए नीतू सिंह उपस्थित रहेंगी।
देशभर से पहुंचे मूक-बधिर खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से आए मूक-बधिर सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो कुश्ती, कराटे, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन समानता, समावेश और खेल भावना का प्रतीक है।
वीएसएसडी कॉलेज बना राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं का केंद्र
वीएसएसडी कॉलेज, नवाबगंज, जो पूर्व में कई बड़े खेल आयोजनों का गवाह रह चुका है, इस बार भी राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों के स्वागत और उनकी प्रतिस्पर्धाओं के संचालन के लिए तैयार है।