तनवीर और उत्कर्ष के ऑलराउंड खेल से वाई.एम.सी.सी. की शानदार जीत

 

 

  • केडीएमए जूनियर डिवीजन लीग में अमर क्लब को 8 विकेट से हराया
  • तनवीर की घातक गेंदबाज़ी, उत्कर्ष का ऑलराउंड प्रदर्शन

 

कानपुर, 31 मई।

केडीएमए क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के मुकाबले में वाई.एम.सी.सी. ने अमर क्लब को 8 विकेट से मात दी।

टीम की जीत में तनवीर अहमद की शानदार गेंदबाज़ी (30 रन देकर 5 विकेट) और उत्कर्ष तिवारी के ऑलराउंड प्रदर्शन (28* रन व 2 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

अमर क्लब की पारी लड़खड़ाई, सिर्फ 91 रन पर ऑलआउट

रामलखन भट्ट मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अमर क्लब की टीम 16.5 ओवरों में 91 रन पर सिमट गई।

लक्ष्य ने 23 और राजर्षि त्रिपाठी ने 17 रन बनाए। वाई.एम.सी.सी. की ओर से तनवीर ने 5 और उत्कर्ष ने 2 विकेट झटके।

वाई.एम.सी.सी. ने 10.2 ओवर में पूरा किया लक्ष्य

जवाब में वाई.एम.सी.सी. की टीम ने सिर्फ 2 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया।

उत्कर्ष तिवारी 28* और विशाल कुमार 20* रन बनाकर नाबाद रहे। अमर पाण्डेय ने 23 रनों का योगदान दिया।

अमर क्लब की ओर से मयंक शर्मा ने 14 रन देकर एक विकेट लिया।

Leave a Comment