- के सी ए चेयरमैन ने प्रतियोगिता से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
Kanpur 13 March: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आयोजित “मयूर” के०पी०एल० (कानपुर प्रीमियर लीग) 2025 का भव्य समापन 11 मार्च को ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने खुशी जताई और कहा कि “कानपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट के विकास में अहम कदम है। ग्रीन पार्क के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए यह प्रतियोगिता बेहद जरूरी थी, और हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसदों, विधायकों और प्रशासन का पूरा सहयोग मिला।” उन्होंने प्रतियोगिता से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
टूर्नामेंट 2 से 11 मार्च तक खेला गया, जिसमें 6 टीमें— मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर, टी०एस०एच० ब्लास्टर्स-आर्यनगर, कानपुर प्राइम इंडियन-गोविंद नगर, आर०एल०एल० गंगा बिटूर लीजेंड्स, कैंट टिन्स और सीसामऊ सुपरकिंग्स ने भाग लिया।
ग्रीन पार्क को नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका
इस टूर्नामेंट से ग्रीन पार्क स्टेडियम के महत्व को नई पहचान मिली। आयोजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, वहीं कानपुर के सांसद और विधायकों ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अलावा, माननीय अवनीश अवस्थी जी के सहयोग के लिए भी संस्था ने आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह में गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति
11 मार्च को बीसीसीआई उपाध्यक्ष एवं सांसद राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में विधानसभा स्पीकर सतीश महाना जी ने विजेताओं को सम्मानित किया।
केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने जताया आभार
केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर मुख्य प्रायोजक, सह-प्रायोजक, शहर के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, फायर विभाग, जलकल विभाग, केसा, ग्रीन पार्क प्रबंधन एवं खेल पत्रकारों का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि “यह टूर्नामेंट कानपुर क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय साबित हुआ है और भविष्य में ऐसे आयोजनों से खेल को और बढ़ावा मिलेगा।” इस अवसर पर के सी ए के अध्यक्ष एस एन सिंह, संजय तिवारी, अरविंद सिंह, सचिन कौशल कुमार सिंह, पी एस नेगी, अमित जैन, दिनेश कटियार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।