- सुमित-सौरभ की जोड़ी ने दिलाई मयूर मिराकिल्स को जीत
Kanpur 03 March: कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंड्स को 25 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली गंगा बिठूर लीजेंड्स के सामने मयूर मिराकिल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाए। सुमित सिंह राठौर (59) और मो. शारिम (24) ने अहम पारियां खेलीं।
गेंदबाजी में सौरभ यादव की घातक गेंदबाजी के आगे गंगा बिठूर की टीम 18.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। सौरभ ने 5 विकेट झटके, जबकि मो. शारिम और दिव्य प्रकाश ने 2-2 विकेट, दीपांशु ने 1 विकेट लिया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए सौरभ यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यशोवर्द्धन के हरफनमौला खेल से जेके कैंट स्पार्टंस की धमाकेदार शुरुआत
दूसरे मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस ने टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर को 44 रन से हराकर केपीएल में विजयी आगाज किया।
जेके कैंट ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए, जिसमें यशोवर्द्धन सिंह ने 50 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।
गेंदबाजी में भी यशोवर्द्धन का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 13 रन देकर 4 विकेट झटके, जिससे टीएसएच ब्लास्टर्स की टीम 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी।
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए यशोवर्द्धन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।