मयूर मिरेकल्स, मेटाडोर फोम, क्रिकेट क्लब और पटेल प्रॉपर्टीज ने दर्ज की जीत

 

  • संडे लीग स्पार्क ट्रॉफी के तहत खेले गए रोमांचक मुकाबले

Kanpur 23 February: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संडे लीग (स्पार्क ट्रॉफी) के तहत आज चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें मयूर मिरेकल्स, मेटाडोर फोम, क्रिकेट क्लब और पटेल प्रॉपर्टीज ने जीत दर्ज की।

मयूर मिरेकल्स ने एक विकेट से दर्ज की जीत

पहला मुकाबला सप्रू मैदान पर क्रेजी रेंजर एकादश और मयूर मिरेकल्स के बीच हुआ।

क्रेजी रेंजर ने 30 ओवरों में 5 विकेट पर 182 रन बनाए, जिसमें आयुष शुक्ला (40) और मोहिब अंसारी (39) ने अहम योगदान दिया।

मयूर मिरेकल्स ने ओम (54) और रौनक सिंह (44) की शानदार पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच 1 विकेट से जीत लिया।

मेटाडोर फोम ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

एलन हाउस मैदान पर ररर वॉरियर्स और मेटाडोर फोम एकादश के बीच खेला गया मुकाबला भी शानदार रहा।

ररर वॉरियर्स ने 25 ओवरों में 9 विकेट पर 214 रन बनाए, जिसमें राजर्षि त्रिपाठी (66) और कर्मेंद्र पांडे (34) ने शानदार प्रदर्शन किया।

मेटाडोर फोम ने 24 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की।

16 टू 60 क्रिकेट क्लब की 4 विकेट से धमाकेदार जीत

जेम्स मैदान, जाजमऊ में क्रेजी क्राउड और 16 टू 60 क्रिकेट क्लब के बीच कांटे का मुकाबला हुआ।

क्रेजी क्राउड ने 9 विकेट पर 216 रन बनाए, जिसमें पीयूष नाथ (76) और आदित्य पाठक (77) ने शानदार बल्लेबाजी की।*

16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने धीरेंद्र (68), अनिल गुप्ता (39) और दिव्यांशु त्रिवेदी (40) की मदद से 6 विकेट पर 217 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।

पटेल प्रॉपर्टीज ने 3 विकेट से मारी बाजी

आईआईटी मैदान पर स्पार्क इंटरनेशनल और पटेल प्रॉपर्टीज के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांच देखने को मिला।

स्पार्क इंटरनेशनल ने 29 ओवरों में 162 रन बनाए, जिसमें राहुल तिवारी (55) और अमन राजपूत (36) ने उपयोगी पारी खेली।

पटेल प्रॉपर्टीज ने सुमित मिश्रा (70) और रोहित (26) की शानदार पारियों की बदौलत 25 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की।

Leave a Comment