- नॉर्थ जोन और ओपन ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न
Kanpur 28 November: विगत 20 से 30 अक्टूबर एवं 20 से 25 नवंबर तक दिल्ली की डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज और 19 से 28 नवंबर तक भोपाल की एम.पी. शूटिंग रेंज में नॉर्थ जोन एवं ओपन ऑल इंडिया (प्री-नेशनल) शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कानपुर की “द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी” के 11 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में अमर निगम, अविरल निगम, रोहन कुमार, तनिष्क श्रीवास्तव, ओम नारायण गुप्ता, केशव सोनी, दर्ष चौहान और रुद्र प्रताप सिंह ने हिस्सा लिया। वहीं, 10 मीटर एयर राइफल में पूर्वी सेठी, रेयांश कुशवाहा और सूरज कुशवाहा ने भाग लिया। सभी निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
नेशनल क्वालीफाई करने वाले निशानेबाज
पिस्टल इवेंट:
- तनिष्क श्रीवास्तव: 364/400
- केशव सोनी: 363/400
- दर्ष चौहान: 357/400
राइफल इवेंट:
- रेयांश कुशवाहा: 382/400
- सूरज कुशवाहा: 384/400
पहले से ही नेशनल में जगह बना चुके निशानेबाज
अकैडमी के संगीता सिंह, वान्या जिंदल, यश वर्धन तिवारी और सिद्धि विनायक पहले ही नेशनल में अपनी जगह बना चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी दिसंबर में दिल्ली और भोपाल में होने वाली 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
कोच की प्रतिक्रिया
अकैडमी के कोच एवं सेक्रेटरी अमर निगम ने निशानेबाजों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “ये ज्यादातर नए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कम समय में कड़ा अभ्यास कर यह उपलब्धि हासिल की है। हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल से न सिर्फ नेशनल बल्कि जनवरी में होने वाली इंडिया टीम ट्रायल में भी जगह बनाएंगे।”
सहायक कोच अविरल निगम ने कहा, “कानपुर के इतिहास में पहली बार 9 राइफल और पिस्टल निशानेबाजों का चयन एक ही अकैडमी से हुआ है। यह पूरे कानपुर शहर के लिए गर्व की बात है।”
उज्ज्वल भविष्य की कामना
कानपुर के सभी निशानेबाजों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है कि वे भविष्य में ओलंपिक मेडल जीतकर शहर और देश का नाम रोशन करें।