“7”A साइड इंटर स्कूल हाकी: पूर्णचंद्र विधानिकेतन की “ए” व “बी” टीम फाइनल में पहुंचीं

 

  • 14 मई को खेला जाएगा प्रतियोगिता का फाइनल मैच

कानपुर, 10 मई। पूर्णचंद्र हॉकी ग्राउंड में खेली जा रही चार दिवसीय “7”A साइड इंटर स्कूल हाकी प्रतियोगिता का दूसरे दिन पूर्णचंद्र विधानिकेतन की “ए” व “बी” टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। 

दूसरे दिन का पहला मैच डी पी एस कल्यानपुर बनाम डी पी एस बर्रा के बीच खेला गया जिसमे डी पी एस कल्यानपुर ने 1-0 से शिकस्त दी। दूसरा मैच पूर्णचंद्र “बी” ने डी पी एस “ए” टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 1-0 से शिकस्त दी। विजेता टीम की ओर से देवआदित्य ने एक बेहतरीन गोल कर टीम को बढ़त दिलाई जो आखिर तक बरकरार रही।

तीसरा मैच डी पी एस बर्रा “ए” बनाम डी पी एस कल्यानपुर “बी” के बीच खेला गया। जिसमें डी पी एस कल्यानपुर ने 4-1 से जीत दर्ज की। टीम के खिलाड़ी पियूष बिष्ट ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते अपनी टीम के लिए हैट्रिक लगाई।

चौथा मैच पूर्णचंद्र “ए” बनाम डी पी एस कल्यानपुर “बी” के मध्य हुआ। इस एकतरफा मुकाबले में पूर्णचंद्र स्कूल ने 3-0 से विजय प्राप्त की। पूर्णचंद्र की तरफ से दिव्यांस सोनी ने दो गोल व सिद्धार्थ ने एक गोल किया। पूर्णचंद्र पूल “ए” में टाप पर रही वहीं पूर्णचंद्र “बी” ने भी पूल “बी” में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग मैच में अपने दोनों मैच जीत कर शीर्ष पर रही।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 मई को पूर्णचंद्र “ए” बनाम “बी” के बीच खेला जाएगा। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment