79 वर्षीय राम गोपाल वाजपेई ने ताइक्वांडो पूमसे में रचा इतिहास

 

 

 

  • कानपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी ने भारत कप ओपन नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

 

कानपुर, 19 जनवरी। 

भारत ताइक्वांडो द्वारा आयोजित प्रथम भारत कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 18 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कानपुर के 79 वर्षीय खिलाड़ी श्री राम गोपाल वाजपेई ने ताइक्वांडो की पूमसे स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

अनुभव और अनुशासन की जीत

उम्र को महज़ एक संख्या साबित करते हुए राम गोपाल वाजपेई ने अपने अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। उनका यह प्रदर्शन न केवल कानपुर बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

क्योंगी स्पर्धा में भी कानपुर का दबदबा

प्रतियोगिता की क्योंगी (फाइट) स्पर्धा में अन्वी पाल और अमाया एस ने भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इन खिलाड़ियों की सफलता से कानपुर के ताइक्वांडो जगत में खुशी की लहर दौड़ गई।

सम्मान और बधाइयों का दौर

पदक जीतने पर सभी विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाइयाँ दी गईं। कोच सतीश कुमार के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता में सभी पदक विजेताओं को ग्रैंड मास्टर ललित तिर्की द्वारा सम्मानपूर्वक पदक प्रदान किए गए।

Leave a Comment