- विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
- पुणे और नई दिल्ली में होने वाले टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए कई निशानेबाज क्वालीफाई
कानपुर, 2 जनवरी।
68वीं नेशनल राइफल एवं पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर के निशानेबाजों ने टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मध्य प्रदेश की एमपी शूटिंग रेंज में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग एकेडमी, बर्रा-8 के निशानेबाजों ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके दम पर 12 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक पुणे (महाराष्ट्र) में होने वाले इंडिया टीम सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया।
पुरुष राइफल वर्ग में सफलता
पुरुष राइफल वर्ग में आदित्य सिंह ने सीधे टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया, जबकि मयंक खाड़े ने रिनॉल्ट शॉट के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।
महिला राइफल वर्ग में दमदार प्रदर्शन
महिला राइफल वर्ग में पूर्वी सेठी और अंजली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल में स्थान बनाया।
पिस्टल शूटिंग में भी चमके खिलाड़ी
वहीं 11 दिसम्बर से 4 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में भी एकेडमी के पिस्टल निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
महिला पिस्टल वर्ग में श्रद्धा शर्मा ने टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया, जबकि शिवांगी पांडेय ने रिनॉल्ट शॉट में स्थान हासिल किया।
पुरुष पिस्टल वर्ग में मोहन मुरारी और हर्षित सिंह ने रिनॉल्ट शॉट के लिए क्वालीफाई किया।
पैरा शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सफलता
पैरा राइफल वर्ग में अंतरराष्ट्रीय पैरा राइफल शूटर मोहम्मद उमर ने 10 मीटर स्टैंडिंग, 10 मीटर प्रोन, 50 मीटर प्रोन एवं 50 मीटर 3 पोजिशन स्पर्धाओं में टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के साथ-साथ तीसरे खेलो इंडिया पैरा गेम्स के लिए भी अपनी जगह पक्की की।
इसके अलावा शहर के अंतरराष्ट्रीय पैरा टीटी खिलाड़ी एवं पिस्टल शूटर अमरेश कुमार सिंह ने पैरा पिस्टल वर्ग में टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया।
कोच और एकेडमी ने जताया गर्व
विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग एकेडमी, बर्रा-8 के कोच एवं सचिव मयंक खाड़े ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से एकेडमी के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ उत्साहित हैं।
एकेडमी के संयोजक देवेंद्र सिंह एवं संध्या देवी, हाई परफॉर्मेंस कोच रोहित यादव, कोच मयंक खाड़े एवं पैरा कोच मोहम्मद उमर ने सभी निशानेबाजों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।