जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 500 खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

 

  • जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 27 से बाल भवन में

कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो संघ प्रत्येक वर्ष की भांति अपनी 35वी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 27 व 28 दिसंबर 2023 को बाल भवन फूलबाग, कानपुर में आयोजित करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शहर के 30 स्कूलों एवं केंद्रों से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मानवेंद्र प्रताप सिंह (एआरटीओ), प्रकाश शर्मा (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दल)  के द्वारा दीप प्रज्वलित व माला अर्पण करके किया जाएगा।

कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, प्रयाग सिंह व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राम गोपाल बाजपेई, सुशांत गुप्ता की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 27 दिसंबर को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शोभा दास, प्रधानाचार्य सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर एवं 28 दिसंबर को अरुण पाठक, एमएलसी कानपुर के द्वारा किया जाएगा। 

Leave a Comment