- रविवार को दूसरे दौर का ट्रायल होगा संपन्न, चयनित खिलाड़ियों का 9 से 11 मई तक लगेगा कैंप
- प्रथम चरण का परिणाम जेएनटी की वेबसाइट www.jntorganisation.com पर उपलब्ध
कानपुर, 4 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग के ट्रायल का प्रथम चरण शनिवार को कानपुर साउथ मैदान पर संपन्न हो गया। ट्रायल में कुल 452 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रथम चरण का परिणाम जेएनटी की वेबसाइट www.jntorganisation.com पर उपलब्ध है। इसका द्वितीय चरण रविवार को होगा।
शनिवार को चयनकर्ताओं राहुल सप्रू, चरनजीत सिंह, विकास यादव व राकेश तिवारी ने 164 खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा। आयोजन सचिव अमित मिश्रा के अनुसार फाइनल ट्रायल में खिलाड़ियों को परखा जाएगा। उसमें चयनित खिलाड़ियों को 9 मई से 11 मई तक कैंप में शामिल होंगे, जहां उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 मई को कानपुर साउथ मैदान पर होगा, जहां खिलाड़ियों को किट प्रदान की जाएगी।