एनसीसी सीनियर विंग के एंट्रेंस में 44 छात्राओं ने लिया भाग

 

  • महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की एनरोलमेंट परीक्षा का सफल संचालन

कानपुर। महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई (सीनियर विंग) के प्रथम वर्ष की इनरोलमेंट परीक्षा सफलतापूर्वक संचालित की गई। 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल वेंकटेशन आर के निर्देशानुसार यूनिट से भेजी गई एनसीसी टीम तथा महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ दीपाली निगम द्वारा प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक संपादित किया गया। परीक्षा शुरू होने से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो० अंजू चौधरी जी ने 17 यूपी गर्ल्स बटालियन से आई समस्त टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर 17 यूपी गर्ल्स बटालियन की सीनियर जीसीआई प्रतिमा, रजनीश गुप्ता और नेगी सर, शैलेन्द्र सर उपस्थित थे. प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सीनियर जीसीआई प्रतिमा ने नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राओं को एनसीसी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। बटालियन से आए पीआई स्टाफ के द्वारा छात्राओं का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया गया और लिखित परीक्षा भी ली गई। इसके अतिरिक्त जीसीआई प्रतिमा के द्वारा छात्राओं की अन्य करिकुलर एक्टिविटीज को भी परखा गया। इस परीक्षा में कुल 44 छात्राओं ने भाग लिया, जबकि महाविद्यालय के एनसीसी प्रथम वर्ष में कुल 36 सीटों में प्रवेश होना था। अंत में बटालियन से आए ऑफिस प्रभारी रजनीश गुप्ता के द्वारा छात्राओं के सभी डॉक्यूमेंट चेक किए गए और नव प्रवेशित छात्राओं की चयनित सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड में चयनित अंकित करवा दी गई। पूरी परीक्षा की तैयारी महाविद्यालय स्तर पर प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी जी के निर्देशन में एनसीसी प्रभारी डॉ दीपाली निगम के द्वारा की गई।

Leave a Comment