- जिला स्तरीय सीनियर शतरंज चयन प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर, 14 अप्रैल। कानपुर चेस एसोशिएशन के अंतर्गत रविवार को सीनियर वर्ग की जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता स्थानीय वैदिक धर्म सभा गोविंद नगर में संपन्न हुई। इसमें कुल 33 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता के उपरांत चार खिलाड़ियों का चयन हुआ। प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही 12 वर्षीय अथर्व सोनवानी ने दूसरे बोर्ड पर राजेश शर्मा के साथ ड्रा खेला और अपना चयन सुनिश्चित करवाया जो कि आगामी 10 जून से 14 जून 2024 को बिजनौर ( उ प्र) में राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में कानपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता को सीनियर चीफ ऑर्बिटर बाल गोविंद अवस्थी की देखरेख में संपन्न कराया गया। यह जानकारी सचिव कानपुर चेस एसोशिएशन के दिलीप श्रीवास्तव ने दी।
चयनित खिलाड़ी
पुरुष वर्ग
1st :- विकास निषाद
2nd :-अरुण प्रताप सिंह
3rd :- साक्षी वर्मा
4th :- अथर्व सोनवानी, राजेश शर्मा