2575 छात्र-छात्राओं ने 20928 बार किया सूर्य नमस्कार

 

  • सूर्य नमस्कार सप्ताह के चौथे दिन शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं पार्कों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

कानपुर। क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित सूर्य नमस्कार सप्ताह के चौथे दिन शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं पार्कों में सामूहिक सूर्य नमस्कार अत्यंत उत्साह के साथ कराया गया। सेठ आनंदराम जयपुरिया, डीपीएस आजाद नगर, बी एन एस डी शिक्षा निकेतन, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, जीडी गोयनका, भगवंती एजुकेशन सेंटर, यूपी किराना बालिका विद्यालय, सुरजन सिंह स्कूल महाराजपुर, जे डी किड्स कैंपस दामोदर नगर, वुड वाइन गार्डेनिया, जय नारायण विद्या मन्दिर, जुगल देवी शिशु वाटिका आदि विद्यालयों में 2575 छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार सप्ताह के महायोग में हिस्सा लिया। सभी ने 20928 बार सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार सप्ताह 16 फरवरी तक चलेगा। इस महायज्ञ में क्रीड़ा भारती के मुख्य रूप से संजीव पाठक, अरुण दुबे, सुमित मिश्रा, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, कमलेश यादव, नीलम गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी, संजय पाल, सुनील शुक्ला, अविनाश यादव, आशीष शुक्ला, उत्कर्ष दीक्षित, सुधांशु मिश्रा, अनीता तिवारी, राजकुमार आर्य, राहुल यादव, अजीत आदि लोग विभिन्न विद्यालयों में उपस्थित रहे।

Leave a Comment