2 मैच, 9 गोल: कहीं गोल का सूखा तो कहीं हुई बरसात

 

1-0 से जीत के लिए जूझा विजय स्पोर्टिंग तो हर्ष के लिए 8-0 से पूरी तरह एकतरफा रहा मुकाबला

कानपुर 12 जून। पालिका स्टेडियम में जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए। इनमें विजय स्पोर्टिंग ने न्यू मैचलेस को 1-0 से जबकि हर्ष स्पोर्टिंग ने एकतरफा मुकाबले में नेशनल क्लब को 8-0 से रौंद दिया।

पालिका मैदान पर खिलाड़ियों की किक का करिश्मा।

विजय स्पोर्टिव और न्यू मैचलेस क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में कोई भी गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ का मैच शुरू होते ही विजय स्पोर्टिंग के तनय शुक्ला ने गोल कर दिया। इसके बाद अंत तक और कोई गोल नहीं कर सके। इस प्रकार मात्र 1-0 से विजय ने न्यू मैचलेस क्लब को हरा दिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विजय स्पोर्टिंग के कबीर को दिया गया।

मैदान पर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना।

दूसरा मैच हर्ष स्पोर्टिग व नेशनल क्लब के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में ही प्रथम सिंह ने 2 आकाश मे 2 व आदर्श ने 1 गोल करके 5-0 से बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में अभिषेक थापा, विकासदीय और आकाश वर्मा ने एक-एक गोल करके 8-0 से हर्ष को जिता दिया। हर्ष स्पोर्टिंग के आकाश वर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।

अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार।

ग्राउन्ड पर स्व: आयुध के पिता अरुणकान्त यादव, अजीत सिंह, एम एम हक, संजय पाल, शरद जैसवाल, रऊफ अहमंद, डी के थापा, वीरेन्द्र कुमार, प्रशान्त सिंह, अमित नांरग आदि उपस्थित रहे।

एक मैच में रहा गोलों का सूखा, तो दूसरे में आई बहार।

Leave a Comment