कानपुर से 199 दल गुरुवार को लखनऊ होगा रवाना, डायमंड जुबिली एवं 19वीं राष्ट्रीय स्काउट/गाइड जंबूरी में होगा ऐतिहासिक सहभाग

 

 

 

 

कानपुर, 19 नवंबर।

डायमंड जुबिली एवं 19वीं राष्ट्रीय स्काउट/गाइड जंबूरी में कानपुर नगर के दलों का भव्य प्रस्थान आज होने जा रहा है। कानपुर के कुल 199 स्काउट/गाइड दल आज 20 नवंबर को शाम 4:30 बजे स्काउट भवन, बृजेंद्र स्वरूप पार्क से बसों द्वारा राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

ऐतिहासिक जंबूरी—61 वर्षों बाद यूपी की मेजबानी

यह जंबूरी 61 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रही है, जिसमें देश–विदेश से 35,000 स्काउट/गाइड बच्चे और 5,000 अधिकारी शामिल होने जा रहे हैं। यह आयोजन 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में भव्य रूप से आयोजित होगा।

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, राष्ट्रपति करेंगी समापन

कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा और समापन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा—जिससे इस आयोजन का महत्व और बढ़ गया है।

बच्चों के उत्साह के बीच होगा प्रस्थान

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि कानपुर नगर के सभी 199 दल पूर्ण तैयारी के साथ आज प्रस्थान करेंगे। स्काउट/गाइड बच्चों और अधिकारियों में उत्साह चरम पर है और सभी जंबूरी कैंप में पहुँचकर विभिन्न साहसिक, सांस्कृतिक व प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लेंगे।

आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रण

प्रस्थान के अवसर पर सभी अभिभावकों, अतिथियों एवं शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे बच्चों को आशीर्वाद देने हेतु समय पर उपस्थित हों।

Leave a Comment