TSH चैलेन्जर ट्राफी ट्रायल में 170 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • चयनित खिलाड़ियों से 8 टीमें बनाकर उनके मध्य अगले सप्ताह से दिन रात्रि के मैच कराये जायेंगे आयोजित

कानपुर, 3 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन फॉर TSH चैलेन्जर ट्राफी के लिये कानपुर साउथ मैदान में सम्पन्न हुये दूसरे चरण के ट्रायल में कुल 170 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ट्रायल में चयनकर्ता राहुल सप्रू और चरनजीत सिंह ने खिलाडियों की प्रतिभा को बारीकी से परखा। चयनित किये गये खिलाड़ियों से 8 टीमें बनाकर उनके मध्य अगले सप्ताह से बी०सी०ए० मैदान, गंगा बैराज में दिन रात्रि के मैच कराये जायेंगें। सभी मुकाबले 20-20 ओवरो के होंगें। यह जानकारी के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।

Leave a Comment