कानपुर कराटे वॉरियर्स बनने के लिए 150 खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

 

आरके एक्टिविटीज की टीम बनी ओवरआल चैंपियन, वीवीआईपी इंटरनेशनल दूसरे और सर सैयद पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर  

कानपुर। एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल इंद्रा नगर कानपुर में 28 और 29 मई को आयोजित कानपुर कराटे वॉरियर्स चैंपियनशिप में आरके एक्टिविटीज की टीम ओवरआल विनर बनीं। वही द्वितीय स्थान पर वीवीआईपी इंटरनेशनल स्कूल रहा और तीसरे स्थान पर सर सैयद पब्लिक स्कूल रहा। 6 से 8 वर्ष आयु वर्ग के काता इवेंट में अद्वित साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रिहान अहमद दूसरे और अथर्व अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में मरियम अली प्रथम, नंदनी राज दूसरे और आशी सिंह तीसरे पायदान पर रहीं। 6 से 8 वर्ष कुमिते बालक में अक्षत वर्मा प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय और रिहान अहमद तृतीय स्थान रपर रहे। बालिका वर्ग में मरियम अली पहले, नंदनी राज दूसरे और आशी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। 8 से 10 वर्ष काता में अली जाफर प्रथम, आबान अहमद द्वितीय, संचित अग्रवाल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में आर्या मौर्य प्रथम सिया सिंह द्वितीय रहीं। 8 से 10 ईयर कुमिते बालको में अराध्य शर्मा प्रथम, आलेख प्रताप सिंह द्वितीय और अर्पित शुक्ला तृतीय रहे। अंडर 14 काता बालक वर्ग में आशीष यादव प्रथम, पॉल द्वितीय, सशक्त गंगवार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अमिशी वर्मा प्रथम, स्वर्णिम द्वितीय, अनामिका तृतीय रहीं। 14 से 17 साल कुमिते बालक वर्ग में क्रिश प्रथम, ऋषि कुमार द्वितीय ललित गिरी तृतीय रहे और बालिका वर्ग में रिया सिंह प्रथम, शानवी सेठ द्वितीय, श्रेय सिंह तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग बालकों में विनायक सिंह प्रथम, आशुतोष द्वितीय अंशु तृतीय, जबकि बालिकाओं में प्रांजल प्रथम रहीं। प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

विजेताओं को प्रदान किए गए मेडल्स।

 

प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक अजीत अग्रवाल और प्रधानाचार्य संदीप कुमार पाठक ने माता सरस्वती को पुष्प अर्पण कर एवम ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वीवीआईपी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन पुरषोत्तम बाजपेई उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पुरुष्कार दिए। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर के सचिव सुनील कुमार शुक्ला, अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, कोषाध्यक्ष बाबुल वर्मा, सभाजीत वर्मा, जगदीश नारायण, योगेंद्र शर्मा मौजूद रहे। वही आशीष गौतम, अर्चना, श्यामजीत, रश्मि, ,मोंटी निषाद, नैना, शिवम सिंह राजावत आदि लोगो ने रेफरी एवम जज की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।

Leave a Comment