150 कैडेट्स ने मिनी साइक्लोथन में लिया हिस्सा

 

कानपुर। महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा शनिवार को 76 वें एनसीसी दिवस के समारोह के उपलक्ष्य में मिनी साइक्लोथान (साइकिल रैली) का सफल आयोजन किया गया। 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल वेंकटेशन आरजी के निर्देशन में इस रैली का प्रारंभ स्थल महिला महाविद्यालय रहा, जबकि साइड नंबर 1 चौराहा से होते हुए केके इंटर में जाकर समापन किया गया, जिसमें लगभग 150 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिधि के रूप में एनसीसी मुख्यालय कानपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसपीएस रौतेला, 17 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी तथा महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो प्रतिभा श्रीवास्तव मंचासीन रही। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ दीपाली निगम ने एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में आए समस्त अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफ़ेसर प्रतिभा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्राएं एनसीसी में भाग लेकर कई उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं।साथ ही विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में भी अवसर प्राप्त कर रही हैं और महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रही हैं। इसके पश्चात 17 यूपी गर्ल्स बटालियन से पधारे हुए कमान अधिकारी कर्नल वेंकटेशन ने एनसीसी कैडेट्स और आम जनमानस का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी देश के युवाओं को बेहतर जीवन जीने की कला के लिए प्रेरित करता है। अंत में एनसीसी प्रभारी डॉक्टर दीपाली निगम के द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Leave a Comment