कानपुर की 14 वर्षीय वान्या ने इंडिया टीम ट्रायल, राइफल शूटिंग में बनाई जगह

 

 

  • संगीता एवं रोहित ने भी किया क्वालीफाई

कानपुर। दिल्ली की डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज में 15 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित 66वी नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कानपुर की द परफैक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी की 14 वर्षीय मेधावी निशानेबाज वान्या जिंदल ने अपने प्रथम प्रयास में ही एक अच्छे स्कोर के साथ इंडिया टीम ट्रायल में जगह पक्की कर ली है। एकेडमी के कोच एवं सचिव वान्या की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं और उन्होंने बताया की एक कोच होने के नाते उचित मार्गदर्शन देना उनका काम है लेकिन वान्या जैसे जुझारु बच्चे गाइडेंस को किस तरह फॉलो करते हैं ये काबिल ए तारीफ है।

वान्या ने 12 वर्ष की उम्र से ही राइफल शूटिंग में हाथ आजमाना शुरू किया था। वो एक बेहद जुझारु शूटर है। कोच अमर निगम के नेतृत्व में उसने बेहद कड़ा अभ्यास किया और अपने पिता के प्रोत्साहन से नित नई-नई ऊंचाइयां छूने लगी। इसी वर्ष यानि 2023 में वान्या ने जिला स्तर पर गोल्ड, प्री स्टेट का सिल्वर मेडल, स्टेट लेवल पर अलग अलग वर्ग के तीन मेडल, ICSC प्री-नेशनल में सिल्वर मेडल और नेशनल के प्रथम प्रयास में ही इंडिया टीम ट्रायल में चयनित होकर अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है।

जनवरी 2024 में इंडिया टीम ट्रायल की प्रतियोगिताएं हैं जो दिल्ली की डा करनी सिंह शूटिंग रेंज में ही होंगी, उसमे चयनित होने के लिए वान्या ने अभी से कमर कस ली है और कड़ा अभ्यास शुरु कर दिया है। कोच अमर निगम ने टीम ट्रायल में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। द परफेक्ट रायफल शूटिंग एकेडमी से इस वर्ष 11 शूटर्स ने पिस्टल स्पर्धा में अमर निगम, अनन्या, गर्वित एवम् राइफल प्रतिस्पर्धा में मयंक, वान्या, संगीता, रोहित, सिद्धी, यशवर्धन, ईशान एवं रुद्रंजन का चयन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था। जिसमें राइफल में वान्या जिंदल (सब यूथ) ने 605.5/600, संगीता सिंह (सीनियर) 622.3/600 और रोहित यादव (सीनियर) 618/600 का स्कोर कर के इंडिया टीम ट्रायल जो जनवरी 24 में होना है उसके लिए क्वालीफाई कर लिया है। दूसरी ओर- मयंक खरे (सीनियर)- 603.9, सिद्धी (जूनियर) 591.4, यशवर्धन (सब यूथ) 592.3, ईशान (सब यूथ) 580.9, रुद्रांजन (सब यूथ) 585 और पिस्टल में अमर निगम 509/600 का स्कोर कर के नेशनल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Leave a Comment