- 29वीं सब जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप (बालिका) कानपुर में 14 से 17 सितम्बर तक
कानपुर, 13 सितम्बर।
29वीं सब जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप (बालिका) – 2025 का आयोजन 14 से 17 सितम्बर तक सीएचएस गुरुकुलम स्कूल, मोहनपुरम, मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर में किया जाएगा। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता की मेजबानी सीएचएस गुरुकुलम स्कूल और कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन संयुक्त रूप से करेंगे।
उद्घाटन समारोह 14 सितम्बर को
उद्घाटन समारोह 14 सितम्बर को शाम 6 बजे आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता एवं यति संकल्प संस्थान की सचिव श्रीमती नीटू सिंह शिरकत करेंगी।
17 सितम्बर को होगा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता का समापन 17 सितम्बर की शाम को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। कुल 13 टीमें इस चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं, जिनमें अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, बुलंदशहर, बी.एल.डब्ल्यू., गाज़ियाबाद, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद और मेजबान कानपुर देहात शामिल हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी
आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। इसमें श्री उल्लास वाहि (अध्यक्ष, कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन), श्री शिवराज शाह (सचिव, कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन), श्री विनय कुमार पांडेय (कोषाध्यक्ष, कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन), सुश्री स्वाति चक्रवर्ती (स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर, सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन) मौजूद रहे।
जमीनी स्तर पर बास्केटबॉल को बढ़ावा
यह चैंपियनशिप बालिकाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का मंच देने के साथ-साथ बास्केटबॉल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने का एक अहम प्रयास है।