- कानपुर मंडल बालिका खो खो टीम चयनित, बुधवार को रवाना होगी गाजीपुर
कानपुर। यू पी ओलंपिक संघ के तत्वाधान में 16 से 18 नवंबर 2023 तक गाजीपुर में आयोजित होने वाली यूपी मिनी ओलम्पिक यूथ गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए कानपुर जिला खो खो संघ और कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वाधान में कानपुर मंडल बालिका खो खो टीम का फाइनल चयन हर सहाय इंटर कॉलेज में किया गया। टीम में कुल 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जबकि स्टैंड बाय के रूप में 4 खिलाड़ियों को चुना गया है। टीम की कोच रिचा गुप्ता और मैनेजर सौरभ सिंह होंगे। यह टीम बुधवार को बस के द्वारा गाजीपुर के लिए रवाना होगी। इस मौके पर कानपुर जिला खो खो संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित, सह सचिव विपिन सोनकर, मुख्य चयनकर्ता शिवलाल यादव, रोहित सोनकर, अभिमन्यु सिंह, रामजी प्रजापति, अभय सोनकर, शिवम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
1 राशि मिश्रा
2 आरोही गुप्ता
3 पलक अवस्थी
4 शगुन सचान
5 सौम्या सिंह चौहान
6 दिशा यादव (सभी यू पी किराना स्कूल)
7 प्रार्थना टंडन (शीलिंग हाउस स्कूल)
8 एलिना ओमर(शीलिंग हाउस स्कूल)
9 आकांक्षा राजपूत
10 प्रिया
11 काजल सिंह (सभी कमोसिट विद्यालय इमलीपुर)
12 कौसकी (डी ए वी कॉलेज)
स्टैंड बाय
1 बिस्मा यूसुफ(हड्डर्ड स्कूल)
2 नंदनी वर्मा (हर सहाय इंटर कॉलेज)
3 अनुष्का श्रीवास्तव (पूर्ण चंद्र विद्या निकेतन)
4 कनीज (हड्डर्ड स्कूल)
टीम कोच: रिचा गुप्ता
टीम मैनेजर: सौरभ सिंह