यूपी टीम के ट्रायल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे कानपुर मंडल के 11 खिलाड़ी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

डीपीएस आजाद नगर में हुए मंडलीय ट्रायल में कुल 48 खिलाड़ियों को परखा गया 
नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का ट्रायल मऊ में 17 से 19 तक

कानपुर। सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश टीम के लिए कानपुर मंडल के खिलाड़ियों का चयन शुक्रवार को किया गया। कानपुर मंडल के खिलाड़ियों का ट्रायल डीपीएस आजाद नगर ग्राउंड पर आसिफ इकबाल, राकेश वर्मा और सुनील कुमार की देखरेख में किया गया। ट्रायल मे कुल 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से 11 खिलाड़ियों को मऊ में 17 से 19 सितंबर के बीच होने वाले उत्तर प्रदेश टीम के ट्रायल हेतु चुना गया। ये खिलाड़ी ट्रायल के लिए मऊ स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

1) सनी राज
2) सगरदीप
3) सुधीर यादव
4) शहजाद अंसारी
5) मोहम्मद शाद
6) आदर्श यादव
7) अमित पाल
8) प्रथम सिंह
9) शाहबाज आलम
10 शिवम पांडे
11) अमन गौर

Leave a Comment