कानपुर के 10 शूटर्स ने नेशनल में बनाई जगह

 

कानपुर। दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में संपन्न हुई नॉर्थ जोन एयर राइफल चैंपियनशिप एवं आसनसोल में संपन्न मावलंकर एयर राइफल चैंपियनशिप में कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के 10 होनहार निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल चैंपियनशिप में जगह बना ली। 10 मीटर एयर पिस्टल के सब जूनियर में 13 साल की अनन्या सिंह, जूनियर वर्ग में 20 वर्षीय नंदिनी निगम, सब जूनियर में 12 वर्षीय गर्वित विश्वकर्मा और मास्टर वर्ग में 57 वर्षीय अमर निगम का चयन हुआ। वहीं, 10 मीटर एयर राइफल में सीनियर वर्ग से मयंक खरे (31 वर्ष), जूनियर से सिद्धि विनायक (19 वर्ष), सब जूनियर से यशवर्धन तिवारी (15 वर्ष), रुद्रांजन गुप्ता (13 वर्ष), ईशान सिंह (12 वर्ष), वान्या जिंदल (14 वर्ष) ने भी जगह बनाई।

नेशनल राइफल चैंपियनशिप नवंबर माह में दिल्ली की डॉ. करणी सिंह एवं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप भोपाल की रेंज में आयोजित की जाएगी, जहां इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के सभी चयनित शूटर्स ने अभी से कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है। द परफेक्ट शूटिंग एकेडमी के कोच एवं सेकेट्री अमर निगम ने बताया कि जून माह में आरंभ विभिन्न प्री स्टेट, स्टेट, नॉर्थ जोन, मावलंकर प्री नेशनल, ओपन स्कूल, आल इंडिया ओपन टूर्नामेंट जैसी प्रतियोगिताएं निरंतर चल रही हैं जिनमें भाग लेने से प्रतियोगी काफी थक भी गए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी थकान को अपनी प्रतिभा के आड़े नहीं आने दिया और बेहद अल्प समय में कड़ा अभ्यास किया और नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की की।

Leave a Comment