जैद के पंजे ने ब्लीड ब्लू को दिलाई बड़ी जीत

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग में शम्सी पैराडाइस, शम्सी रेंजर्स, शम्सी ब्रदर्स और शम्सी सुपर किंग्स ने भी दर्ज की जीत

कानपुर, 10 दिसंबर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग – 11 राउंड – 2 का पहला मैच खेला गया। पहला मैच ब्लीड ब्लू और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच चित्रा ग्राउंड में खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 16.2 ओवर में आल आउट होकर 91 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में ब्लीड ब्लू ने 8.1 ओवर में 93 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। रागिब शकील ने 5 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच ज़ैद नदीम को मिला जिन्होंने 4.2 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 23.5 ओवर में आल आउट होकर 118 रन बनाये। शम्सी पैराडाइस ने 42 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच हमजा अज़हर को मिला जिन्होंने 5 ओवर मे 25 रन देकर 5 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्राइस्ट चर्च इंटर ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर 9 विकेट खोकर 263 रन बनाये। दूसरी इंनिंग मे शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 17.5 ओवर में आल आउट होकर 168 रन बनाये। शम्सी रेंजर्स ने 95 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद बिलाल को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी ब्रदर्स के बीच मदर टेरेसा स्कूल में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स 24 ओवर में आल आउट होकर 132 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 15 ओवर में 133 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच खालिद इक़बाल को मिला जिन्होंने 3 विकेट लिया।

पांचवा मैच शम्सी रॉयल इलेवन और शम्सी सुपर किंग्स के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाये। दूसरी इंनिंग मे 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाये। शम्सी सुपर किंग्स ने 6 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जिब्रान को मिला जिन्होंने 83 रन बनाये व 1 विकेट लिया।

Leave a Comment