अमृत और उत्कर्ष के पचासे पर भारी पड़ी युवराज और प्रणव की फिफ्टी

जेएनटी अंडर-12 के पहले सेमीफाइनल में सिग्मा ग्रीपलाक ने बालमोल एकादश को 5 विकेट से हराया 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन और जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 11वीं जीएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग में बुधवार को सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें सिग्मा ग्रीपलाक की टीम ने बालमोल एकादश को 5 विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में कानपुर के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।

फाइनल में पहुंची सिग्मा की टीम।

 

युवराज और प्रणव ने जमाई हाफसेंचुरी
कानपुर साउथ मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिग्मा ग्रीपलॉक की टीम ने 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इनकी ओर से बल्लेबाज युवराज सिंह ने 72 और प्रणव चड्ढा ने 68 रनों की पारी खेली। मिनेश कुमार ने 23 रनों का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बालमोल एकादश की टीम 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। इनकी ओर से अमृत सचान ने 81, उत्कर्ष द्विवेदी ने 60 और विराज पाल ने 22 रनों की पारी खेली। मैच के अंत में सिग्मा ग्रीपलॉक के प्रनव चड्ढा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

सिग्मा ग्रीपलाक के प्रणव चड्ढा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को कानपुर साउथ मैदान ने मैपलवूड और आईपीएम कैरियर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Leave a Comment