- केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल में होंगे परीक्षण, दो दिन में अलग-अलग वर्णमाला के आधार पर ट्रायल
- 27 अप्रैल को ‘ए’ से ‘एम’ तक के खिलाड़ियों का ट्रायल
Kanpur 26 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सत्र 2025-26 के अण्डर-16 ट्रायल 27 अप्रैल 2025 (रविवार) से प्रारंभ होंगे। ट्रायल का आयोजन केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल, बर्रा-8, कानपुर में प्रातः 7:00 बजे से किया जाएगा। इस दिन ‘ए’ से ‘एम’ वर्णमाला तक के नाम वाले खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
28 अप्रैल को ‘एन’ से ‘जेड’ और कानपुर देहात-कन्नौज के खिलाड़ी शामिल होंगे
सचिव कौशल कुमार सिंह ने आगे बताया कि 28 अप्रैल 2025 (सोमवार) को ‘एन’ से ‘जेड’ तक के वर्णमाला वाले नामों के खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कानपुर देहात और कन्नौज जिलों के खिलाड़ियों का भी इसी दिन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।