यूथ ओलंपिक 2025 का भव्य शुभारंभ, ओलंपियन सुधा सिंह ने दिलाई शपथ

 

 

 

  • द स्पोर्ट्स हब में खेल उत्सव की शुरुआत

 

कानपुर, 12 जुलाई।

कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 का शुभारंभ 12 जुलाई को द स्पोर्ट्स हब में हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री ओलंपियन एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सुधा सिंह ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर खेलों की शुरुआत की।

दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें सुधा सिंह, उनके पति श्री अमित सिंह, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित, श्री रणवीर मलिक, डॉ. प्रीति पांडे, कौशलेंद्र सिंह और शिक्षण संस्थानों के प्रमुख उपस्थित रहे।

इसके पश्चात मोतीलाल खेड़िया स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और एन.एल.के. स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना नृत्य से मंच को जीवंत किया।

योग, मार्शल आर्ट और खेल कौशल का प्रदर्शन

छात्रों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन ने दर्शकों को मोहित कर दिया। इसके अतिरिक्त नानचाकू, ताइक्वांडो, कराटे जैसे मार्शल आर्ट्स का अद्भुत प्रदर्शन हुआ, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

ओलंपियन सुधा सिंह का प्रेरक संबोधन

सुधा सिंह ने अपने संघर्षों और खेल यात्रा को साझा करते हुए खिलाड़ियों को खेलने और स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यूथ ओलंपिक बच्चों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, और इस मौके को व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने चीन की खेल नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि बचपन से ही खेलों की आदत डालें, तभी देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल मिलेंगे।

आयोजन का उद्देश्य और समर्पित टीम

यूथ ओलंपिक का उद्देश्य स्कूल स्तर पर खिलाड़ियों को मंच देना है, जिससे वे नेशनल और ओलंपिक खेलों तक पहुंच सकें। पूरा आयोजन खेल कोऑर्डिनेटर और ऑब्जर्वर की देखरेख में संपन्न होगा। प्रमुख समर्पित टीम में वैभव गौर, सुनील शुक्ला, सौरभ गौर, बाबुल वर्मा, सतीश कुमार, शैलेश कुमार, विपिन सोनकर, साधना जी, अभ्युदय शुक्ला शामिल हैं, जिनकी भूमिका आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment