यूथ ओलंपिक 2025: तैराकी में एलन हाउस और डीपीएस कल्याणपुर बने ओवरऑल विजेता

 

 

 

  • यूथ ओलंपिक 2025: तैराकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
  • विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, तैराकों ने बटोरे पदक
  • तैराकी में भी चमके युवा तारे, कांटे की टक्कर में उभरे विजेता

कानपुर, 20 जुलाई।
कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक 2025 (सीजन 3) के अंतर्गत हुई तैराकी प्रतियोगिता में शहर के होनहार तैराकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में जहां एलन हाउस खलासी लाइन तो वहीं बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर ओवरऑल विजेता बना। विभिन्न आयु वर्गों में कुल 96 पदकों के लिए मुकाबले हुए, जिनमें बालक और बालिका वर्ग के अंडर 11, अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ओवरऑल परिणाम

  • बालक वर्ग

एलन हाउस खलासी लाइन 39 अंक

डीपीएम कल्याणपुर 33 अंक

केडीएमए इंटरनेशनल 15 अंक

  • बालिका वर्ग

डीपीएस कल्यानपुर 31 अंक

चिन्तल स्कूल 17 अंक

जेएमडी स्कूल 16 अंक

विभिन्न वर्गों के परिणाम

  • बालक वर्ग (अंडर 11):

फ्री स्टाइल: रुद्राक्ष गुप्ता

बैक स्ट्रोक: अनन्य अवस्थी

ब्रेस्ट स्ट्रोक: अनिल यादव

बटरफ्लाई: नील यादव

  • बालिका वर्ग (अंडर 11):

फ्री स्टाइल: सना खान

बैक स्ट्रोक: नव्या सिंह

ब्रेस्ट स्ट्रोक: आरजू यादव

बटरफ्लाई: अलीशा राजावत

  • अंडर 14 बालक:

फ्री स्टाइल: अकर्स पांडे

बैक स्ट्रोक: हृदयांश द्विवेदी

ब्रेस्ट स्ट्रोक: पार्थ

बटरफ्लाई: अर्जुन अवस्थी

  • अंडर 14 बालिका:

फ्री स्टाइल: केना मिश्रा

बैक स्ट्रोक: आर्या मौर्य

ब्रेस्ट स्ट्रोक: आदि श्री मिश्रा

बटरफ्लाई: अक्षिता अग्रवाल

  • अंडर 16 बालक:

फ्री स्टाइल: आराध्य मिश्रा

बैक स्ट्रोक: अर्जुन अवस्थी

ब्रेस्ट स्ट्रोक: आरुष साहू

बटरफ्लाई: आराध्य मिश्रा

  • अंडर 16 बालिका:

फ्री स्टाइल: सारिका अवस्थी

बैक स्ट्रोक: आध्या गुप्ता

ब्रेस्ट स्ट्रोक: काव्या श्रीवास्तव

बटरफ्लाई: सारिका अवस्थी

  • अंडर 19 बालक:

फ्री स्टाइल: अरमान कपूर

बैक स्ट्रोक: अविराज मिश्रा

ब्रेस्ट स्ट्रोक: सूर्यांश केसरवानी

बटरफ्लाई: अरमान कपूर

  • अंडर 19 बालिका:

फ्री स्टाइल: याशिता श्रीवास्तव

बैक स्ट्रोक: प्रज्ञा कटियार

ब्रेस्ट स्ट्रोक: ऐश्वर्या

बटरफ्लाई: आशिता श्रीवास्तव

समारोह में बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

पुरस्कार वितरण समारोह में कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित एवं कानपुर तैराकी संघ के सचिव श्री प्रकाश अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों के सितारे बन सकते हैं।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कोचिंग स्टाफ, टेक्निकल टीम, स्वयंसेवकों और अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन ने खेल भावना और प्रतिभा दोनों का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

 

Leave a Comment