यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 के लोगो और मैस्कॉट का अनावरण

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • हवेली रेस्टोरेंट में हुआ भव्य आयोजन, 27 खेलों में मलखंब और कलियारूपट्टू भी शामिल

 

Kanpur 28 March: ओलंपिक गेम्स 2025 के मैस्कॉट और लोगो का अनावरण आज हवेली रेस्टोरेंट, कानपुर में किया गया। यह प्रतिष्ठित आयोजन 25 अप्रैल से 5 मई 2025 तक 14 स्कूलों, टीएसएच और ग्रीन पार्क में संपन्न होगा। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से जुड़े छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस बार प्रतियोगिता में 27 विभिन्न खेलों के साथ पारंपरिक खेल मलखंब और कलियारूपट्टू को भी शामिल किया गया है।

कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन करेगा आयोजन

इस खेल आयोजन की जिम्मेदारी कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन की होगी, जबकि AIVC (ऑल इंडिया वर्ल्ड चैम्पियन) मुख्य स्पॉन्सर और पार्टनर के रूप में सहयोग करेगा।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। इसमें श्री प्रकाश पाल (क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा एवं पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश), श्री सुरेंद्र मैथानी (विधायक, गोविंद नगर), श्री मनोज गुप्ता (यूथ ओलंपिक पार्टनर और स्पॉन्सर), श्री अजय दीक्षित (खो-खो प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री रजत आदित्य दीक्षित (यूपी ओलंपिक एसोसिएशन प्लेयर वेलफेयर कमेटी अध्यक्ष, कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन सचिव) और श्री गणेश तिवारी शामिल रहे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण श्री रजत आदित्य दीक्षित ने दिया।

5 अप्रैल तक तय होंगे खेल और वेन्यू

इस यूथ गेम्स में कौन-कौन से खेल शामिल होंगे और उनके आयोजन स्थल क्या होंगे, इसकी अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस अवसर पर समस्त खेल संघों के पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक, विभिन्न खेलों के कोच और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment