जियो सिनेमा पर देख सकेंगे यूपीटी20 लीग

 

 

  • यूपीसीए के ट्विटर हैंडल पर जारी प्रोमो में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का जिक्र, अब मचेगा बवाल और अनस्टॉपेबल यूपी हैशटैग के जरिए यूपी पर क्रिकेट का फीवर चढ़ाने की तैयारी

कानपुर। 30 अगस्त से 16 सितंबर के बीच ग्रीनपार्क में खेली जाने वाली यूपी टी-20 लीग को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। हालांकि यूपीसीए ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसके ट्विटर हैंडल के माध्यम से जो प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, उसमें जियो सिनेमा को ओटीटी पार्टनर के तौर पर दिखाया गया है। गौरतलब है कि जियो सिनेमा बीसीसीआई के भी लाइव टेलीकास्ट का ओटीटी पार्टनर है। यूपीसीए और जियो सिनेमा के बीच टूर्नामेंट के लाइव टेलीकास्ट को लेकर क्या डील हुई है, इसका खुलासा फिलहाल अभी नहीं हो सका है।

https://twitter.com/UPCACricket/status/1692811060305354793?s=20

थीम लाइन का भी किया खुलासा
जो वीडियो ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है, उसमें यूपी टी-20 लीग के लिए यूपीसीए ने थीम का भी जिक्र किया है। इस वीडियो में दो हैशटैग दिए गए हैं। पहला हैशटैग अब मचेगा बवाल (#AbMachegaBawaal) और दूसरा हैशटैग अनस्टॉपेबल यूपी (#UnstoppableUP) है। इस थीम के सहारे जाहिर है कि यूपीसीए कानपुर समेत पूरे यूपी में क्रिकेट का फीवर लाने की तैयारी कर रहा है। सुरेश रैना को ब्रांड एंबैस्डर बनाकर भी उसने इसी ओर इशारा किया है।

30 अगस्त से 6 टीमों के बीच होगा घमासान
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के शेड्यूल की घोषणा पहले ही कर दी है। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त 2023 से होने जा रहा है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 16 सिंतबर 2023 को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। रोमांच से भरपूर यह टूर्नामेंट 18 दिनों तक चलेगा। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों – वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और नोएडा का प्रतिनिधित्व करने वाली 6 टीमें शामिल होंगी। 16 अगस्त 2023 को लखनऊ में यूपी T20 के लिए फ्रेंचाइजी की नीलामी हो चुकी है, जिसमें 6 शहरों की रूपरेखा दी गई है जिनके अधिकार 5 साल की अवधि के लिए बोलीदाताओं के पास हैं। इसमें विमल ग्रुप ने कानपुर टीम, जेके सीमेंट ने वाराणसी टीम, गौर सन्स ने गोरखपुर टीम, इकाना ग्रुप ने लखनऊ टीम, यूफ्लैक्स ने नोएडा टीम, एविएशन स्टॉर ने मेरठ टीम को खरीदा है।

 

Leave a Comment