खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है योगी सरकार

 

  • प्रयागराज में पहला अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान बनकर तैयार
  • 30 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम का निर्माण का कार्य भी शुरू 
  • शहर में 150 नए स्थानों पर खुलेंगे ओपेन एयर जिम

07 अक्तूबर , प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के साथ – साथ खेलों को प्रोत्साहित करने में भी योगी सरकार की नीतियां तेजी से धरातल पर उतर रही हैं । प्रयागराज में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इसकी बदलती तस्वीर सामने आ रही है । प्रयागराज शहर में प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान का निर्माण इसी का परिणाम है।

प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान की सौगात
प्रयागराज को दिसंबर के महीने में जिले के प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान की सौगात मिलने जा रही है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में ₹ 7.7 करोड़ की लागत से यह मैदान बनकर लगभग तैयार है । यह नया आयताकार मैदान 91.40 मीटर x 55 मीटर के क्षेत्र का है जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा । अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ₹30 करोड़ की लागत से मिनी इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरु कर दिया है । अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सौगात को शहर को देने का ऐलान किया था । आयुक्त विजय विश्वास पन्त के मुताबिक़ 3500 वर्ग मीटर पर यह बन रहा है । इसका काम शुरु कर दिया गया है ।

₹493 लाख की लागत से बना 5 वां मिनी स्टेडियम
उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए योगी सरकार खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है । शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में मिनी स्टेडियम के निर्माण से इसमें सबसे बड़ा बदलाव नज़र आ रहा है। प्रयागराज के जसरा ब्लाक में मिनी स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है । प्रयागराज के जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेष उपाध्याय बताते हैं कि ₹493.19 लाख रूपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है । इसका शीघ्र ही उदघाटन प्रस्तावित है। इस मिनी स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के खेल के अभ्यास की सुविधा होंगी । इसमें बैडमिंटन , वॉलीबॉल, कबड्डी , एथलेटिक्स, कुश्ती समेत एक दर्जन खेलों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस स्टेडियम का निर्माण सिडको की तरफ से किया गया है। इसके अलावा जिले के चार और ब्लाक में मिनी स्टेडियम बनाये गए हैं । शंकरगढ़ , हंडिया , कोराव और चाका में अभी तक ये मिनी स्टेडियम तैयार हो चुके हैं। यहां पर बड़ी तादाद में खिलाड़ी अभ्यास भी करते हैं।

शहर में खुलेंगे 150 नए ओपन एयर जिम
प्रयागराज शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर 150 नए ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के तकनीकी मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर के 150 स्थान को नए ओपन एयर जिम खोलने के लिए सर्वे करने के बाद चिन्हित कर लिया गया है । अब इन्ही नए स्थानों पर ओपन एयर जिम खुलेंगे।
अभी तक शहर में अब तक 230 स्थान पर ओपन और जिम लगाये जा चुके हैं। और अब 150 नए स्थलों पर ओपन एयर जिम लगने के बाद शहर में इनकी संख्या बढ़कर 480 हो जाएगी। यह ओपन और जिम विस्तारित क्षेत्र के पार्क व प्रमुख मार्गों पर लगाए जाने की योजना है। प्रयागराज में 20 नए वार्ड शामिल हुए हैं और इन वार्डो के विस्तारित क्षेत्र में ही यह नए जिम लगाए जाएंगे । स्मार्ट सिटी के तकनीकी मैनेजर का कहना है कि ओपन एयर जिम के उपकरण आ गए हैं और इसके लिए स्थान का सर्वे हो चुका है । ओपन एयर जिम वाले दो स्थानों के बीच 300 मीटर की दूरी होना जरूरी है चिन्हित स्थानों पर ही ओपन लगाए जाएंगे।

Leave a Comment