अमन और अमर के शानदार खेल से वाईएमसीसी ने फाइनल में बनाई जगह

 

 

  • स्पोर्टिंग यूनियन को 6 विकेट से हराया

 

Kanpur 11 December: सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में वाईएमसीसी ने अमर पांडे और अमन तिवारी के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्पोर्टिंग यूनियन को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी मैदान, किदवई नगर, कानपुर में खेला गया।

अमन तिवारी का हरफनमौला प्रदर्शन

अमन तिवारी ने अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 19 रन नाबाद बनाए और 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अमर पांडे और आयुष शुक्ला का शानदार योगदान

वाईएमसीसी के बल्लेबाज अमर पांडे ने 61 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि आयुष शुक्ला ने 32 रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने टीम की जीत की नींव रखी।

स्पोर्टिंग यूनियन की पारी

स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 34.2 ओवरों में 158 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अर्पित अवस्थी (62 रन), लोकेश साहू (38 नाबाद) और अमन मिश्रा (25 रन) ने प्रयास किया। लेकिन वाईएमसीसी के गेंदबाज तनवीर अहमद (28 रन पर 3 विकेट) और सचिन यादव (40 रन पर 2 विकेट) के आगे उनका प्रदर्शन फीका रहा।

संक्षिप्त स्कोर

स्पोर्टिंग यूनियन: 158 रन (34.2 ओवर में)

  • अर्पित अवस्थी – 62 रन, लोकेश साहू – 38 नाबाद
  • गेंदबाजी: तनवीर अहमद – 28 पर 3 विकेट, अमन तिवारी – 31 पर 3 विकेट

वाईएमसीसी: 159/4 (25.5 ओवर में)

  • अमर पांडे – 61 रन, आयुष शुक्ला – 32 रन, अमन तिवारी – 19 नाबाद
  • गेंदबाजी: अभिजीत सिंह – 24 पर 2 विकेट, शाश्वत शुक्ला – 37 पर 1 विकेट

 

Leave a Comment