Kanpur 26 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं सदर्न क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले गए सेमीफाइनल मैच में वाईएमसीसी ने कानपुर स्पेंटिंग यूनियन क्लब को 164 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वाईएमसीसी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर दिव्यांशु प्रधान के शतक (124 रन), उत्कर्ष तिवारी के 70 रन, और अभिषेक भरतिया के नाबाद 36 रन की बदौलत टीम ने 35 ओवरों में 6 विकेट पर 263 रन बनाये।
कानपुर स्पेंटिंग यूनियन का संघर्ष
कानपुर स्पेंटिंग यूनियन की टीम 99 रनों पर सिमट गई, और वह 27.2 ओवरों में पूरी तरह आउट हो गई। सहर्ष द्विवेदी (22 रन) और क्वांटम सचान (16 रन) ही कुछ संघर्ष दिखा पाए। वाईएमसीसी के गेंदबाजों में तनवीर अहमद, राहुल पाल, हर्षित जोशी, और अमन तिवारी ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें हर एक ने 2-2 विकेट झटके।
प्लेयर ऑफ दी मैच
मैच के बाद दिव्यांशु प्रधान को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर:
वाईएमसीसी: 6 विकेट पर 263 रन (35 ओवर)
- दिव्यांशु प्रधान: 124 रन
- उत्कर्ष तिवारी: 70 रन
- अभिषेक भरतिया: 36 रन नाबाद
कानपुर स्पेंटिंग यूनियन: 99 रन (27.2 ओवर)
- सहर्ष द्विवेदी: 22 रन
- क्वांटम सचान: 16 रन
परिणाम: वाईएमसीसी 164 रनों से विजयी।