फिनिश नहीं कर सका दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर, फैंस का टूटा दिल

 

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 रन से हराया 

आखिरी बॉल पर 5 रन नहीं बना सके महेंद्र सिंह धोनी 

दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर बुधवार को अपनी टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर सका। बात हो रही है महेंद्र सिंह धोनी की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी को आखिरी गेंद में जीत के लिए 5 रन की दरकार थी। इससे पहले इसी ओवर में वो दो छक्के जमा चुके थे। स्टैंड में और टीवी के सामने बैठकर इस मैच को सांसें थामकर देख रहे लाखों करोड़ों फैंस को उम्मीद थी कि धोनी ये करिश्मा फिर कर दिखाएंगे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने ऐसी यॉर्कर डाली की धोनी सिर्फ एक रन ही बना सके। इसके साथ ही अपने हीरो से करिश्मे की उम्मीद लगाए लाखों फैंस का दिल टूट गया। साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स को भी 3 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी के 18 ओवर तक यह मैच राजस्थान के हाथ में था। लेकिन अंतिम दो ओवरों में धोनी और जाडेजा ने कुछ बेहतरीन छक्के जड़े और मैच को अंतिम गेंद तक ले गए। संदीप को यॉर्कर के प्रयास में मार ज़रूर मिली, लेकिन यॉर्कर ने ही उनकी टीम का बेड़ा पार लगाया। लेकिन आईपीएल का एक और मैच आख़िरी गेंद पर ख़त्म हुआ, यही तो ख़ूबसूरती है विश्व के इस सबसे बड़े टी20 लीग की।

आखिरी गेंद पर मिली जीत तो चमके राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स के चेहरे।


एक इंच की भी गलती करता संदीप तो मैच हमारे पाले में होताः धोनी
हार के बाद
धोनी ने कहा- बीच के ओवरो में हमें स्ट्राइक रोटेट करने की ज़रूरत थी। उनके पास अनुभवी स्पिनर थे, लेकिन हमें इतने डॉट बॉल नहीं खेलने चाहिए थे। मेरी और जाडेजा की जोड़ी अंतिम बैटिंग जोड़ी थी। अगर उस समय विकेट गिर जाता तो हम मुश्किल में होते। इसलिए हमने उस समय धीमी शुरआत की। मैं अधिक चीज़ों को नहीं सोचता, ना ही काफ़ी कुछ करता हूं, चीज़ों को सिंपल रखता हूं। मैं ऐसी परिस्थितियों का इंतजार करता हूं कि आख़िरी गेंद पर छह रन चाहिए। ऐसे में गेंदबाज़ ही दबाव में होता है। अगर वह एक इंच की भी गलती करता है तो मैच हमारे पाले में होती है। माइलस्टोन मेरे लिए अधिक मैटर नहीं करता, चाहे यह 199वां मैच हो या 200वां। मुझे पता भी नहीं था कि यह मेरा 200वां कप्तानी का मैच है सीएसके के लिए। इसके लिए भगवान का धन्यवाद।

नेट पर यॉर्कर डालने का मिला फायदाः संदीप
आखिरी गेंद पर मैच जिताने वाले संदीप शर्मा ने कहा- नेट्स में मैं अच्छे यॉर्कर डाल रहा था, इसलिए मैंने अंतिम ओवर में यॉर्कर डालने का ही सोचा। हालांकि जब ओवर द विकेट से काम नहीं चला, तो मैं राउंड द विकेट से आया और एंगल बदलना मेरे काम आया। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि चेन्नई में चेन्नई को हराना बिल्कुल बड़ी बात है और मैं सबके प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूं, ख़ासकर जो लास्ट ओवर में हुआ। पिच थोड़ा सा धीमा था और हमें पता था कि ज़ैम्पा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। मैं बहुत रिसर्च करता हूं और उसी हिसाब से फ़ैसले लेता हूं।

Leave a Comment